What-is -Mantra -device ? -MANTRA- डिवाइस क्या है?

What-is -Mantra -device ? -MANTRA- डिवाइस क्या है?

upper thumbnail

दोस्तो क्या आप Mantra डिवाइस के बारें मे जानते है । अगर जानते है तो इस सारे प्रॉब्लेम्स के बारें मे तो सुना ही होगा । की  RD SERVICE नहीं काम कर रही ?-या डिवाइस नोटReady –या फिर Mantra device नहीं काम कर रहा यह सभी प्रोब्लेमस कई लोगो फ़ेस करनी पड़ती है।  लेकिन  घबराने की बात नहीं है ।  चलिये सब साथ मिलके  इस mantra device की error को solve  करनेकी कोशिस  करते है । 

  1.    

सबसे पहेले हम जाननेगे जीआई Mantra डिवाइस क्या है ? Mantra डिवाइस एक फिंगर प्रिंट डिवाइस है जिसके कारण हमारी उँगलियो की नीसान को कम्प्युटर मे  Mantra डिवाइस की मदद से सेव कर सकते है । यह डिवाइस हमारी उँगलियो की छाप को स्कैन करता है और वह जोभी फिंगर की छाप मिलती  है उसे कम्प्युटर को देता है । mantra डिवाइस के अलावा एसे  कई  डिवाइस आते ह है जो Finger को Scan करने का काम करते है। 

Fingerprint क्या होता है। (what is finger print?)

दोस्तो finger का मतलब हमारे हाथो मे जोभी रेखाए है , फिर उंगलिया पर जोभी लाइंस है ,यह हमारी उंगलिया पे जो भी नीसान है जोभी छाप है उसे हम फिंगर प्रिंट कहेते है । दोस्तो सभी मानवो के हाथ होते है लेकिन सभी की फिंगर प्रिंट अलग अलग होती है । इस डिजिटल युग मे मोबाइल फोन से लेके घरके के ताले को भी फिंगर प्रिंट से खोला जाता है , एसी टेक्नालजी आ गयी कई आप सभी तो जान ते है की अब मोबाइल का लोक भी फिंगर प्रिंट से ओपेन होता है। दूसरी बात यह की कंपनीमे अटेंडेस मशीन भी लगाई गई है की जिसके कारण जोभी जॉब पे आते है वह अटेंडेस मशीन मे अपना फिंगर लगाए गा । जिसके कारण उसकी हाजरी औटोमेटिक वह मशीन मे date and time के साथ आ जाती है।

क्या आप जानते है Fingerprint Device क्या है ? यह क्या काम करता है।

डिजिटल युग मे सभी काम कम्प्युटर से हो रहा है ।  सही काम डिजिटल तरीके से हो रहा है । जो काम इक महिने मे होता था  ,वही कम कम्प्युटर से एक दिन मे हो जाता है।  कम्प्युटर सभी घरमे फॅमिली मेम्बर बन गया है ।  इसके साथ टेक्नालजी मे एसे कई डिवाइस है जिसमे कई काम करने के अछि सी भूमिका निभाते है । जिसमे फिंगेरप्रिंट डिवाइस की आज हम बात करेंगे ।  जिसमे हमारा टॉपिक एक Mantra डिवाइस बारें मे हो रहा है ।  इस पोस्ट सभी मेरे प्यारे दोस्तो के लिए जीसको टेक्नालजी को शिखने की आशा रखते है । मेरी सभी पोस्ट से आपको कुछ नया शिखने मिलता है यही बात मुजे  पसंद है। दोस्तो तो चलिये देखेते है ।  Computer के साथ कनैक्ट  करने  के  लिए कई मशीन है जो finger print करने का काम करते है ।  दोस्तो  फिंगर प्रिंट के अलावा एसे कई मशीन आते जो face scanner , body scanner ,eye scanner , बारकोड scanner ,प्रिंटर scanner ,जेसे कई स्कानर मशीन मार्केट मे अवलबेल है । जिससे अलग अलगे चीज स्कैन करके कम्प्युटर मे सेव कर सकते है । लेकिन दोस्तो यह सभी स्कानर की बात हम नहीं करने वाले है । आज हम केवल  mantra डिवाइस के बारे मे शिखेगे । 

फिंगर प्रिंट मशीन का उपयोग कहा होता है ?

फिंगर प्रिंट मशीन का उपयोग कई जगह पे होता है ।  जिसमे  आधारकार्ड , रासन कार्ड ऑफिस मे ,हॉस्पिटल मे,बैंक,बड़ी कंपनी मे अटेंडेस यानि (हाजरी पुरने मे) , सभी government ऑफिस मे कई जगह पर fingerprint machine की जरूरत पड़ती है । फिंगर प्रिंट से सभी ATM मशीन से online पैसा ट्रान्सफर किया जा सकता है। इस समय मे सभी MOBILE ,LAPTOP password फिंगेरप्रिंट से ही खुलता है । तो चलिये अब हम mantra ms 100 डिवाइस के बारे मे देखेंगे । 

fingerprint

MANTRA MFS 100 यह एक फिंगेरप्रिंट डिवाइस है ।  जो लोग Mantra MFS 100 यूज करते है उसे कई सारी प्रोब्लेम होती रहेती है ,जेसे के mantra device is not ready -RD service not working -mantra driver problem जेसे कई तकलीफ आती रहेती है । तो दोस्तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके इस डिवाइस से जुड़े सभी प्रॉब्लेम्स को सॉल्वे करने की कोसिस करेंगे । तो  चलिये  सुरू करते है । दोस्तो सबसे पहेले  हमे मंत्र device download link मे आपको दे  देता हु जिसके जिससे आप डाइरैक्ट download मेनू मे पहोच जावोगे   यहा आपको click करना होगा ।उसके बाद जोभी capture code दिखाई दे उसे टाइप करेक enter करे ।  

जेसा की आप देखा रहे है की हमने आपके लिए यह image मे दिखाया की कैसे MANTRA MFS 100 के ड्राईवर कैसे Download करे ऊपर मैंने आपके लिए लिंक दे दिया है । जिससे आप आसानी से download कर पाएंगे । ड्राईवर download हो जाने के बाद अगर आपका सिस्टम win-7 है तो उसमे DOTnet को जरूर इन्स्टाल कीजिएगा । कम्प्युटर मे Dotnet अगरन  होतो यह  MANTRA MFS 100 installation मे दिक्कत होगी ।  Dotnet एक फ्रम्वोर्क होता है जो प्रोसैस के दोरान जोभी हमारी सपोर्ट फ़ाइल होती है उसकी कमी को भर्ता है । उसका भी लिंक मे दे देता हु जिसके कारण आपको कोई तकलीफ न पड़े ।   यह क्लिक करे   (Download  Dotnet ) जिसके कारण dot net  का setup download  होगा ।  यह  Microsoft  company का फ्रम्वोर्क है  । उसके बाद आपको mantra के driver  इन्स्टाल करने  है । Setup  को  RUN  करना है । 

admin
share

Contact us for service

Comments (0)